Jharkhand: टीपीएसी के सबजोनल कमांडर उदेश गंझू ने किया आत्मसमर्पण, कहा- मैं रास्ता भटक गया था
टीपीएससी के सबजोनल कमांडर उदेश गंझू उर्फ सुकुल ने चतरा में एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत में नक्सली उदेश गंझू ने कहा कि वो रास्ता भटक गया था. गलत राह पर चला गया था.
By Prabhat Khabar Digital Desk |
December 1, 2020 5:00 PM
...
झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ जंग में सुरक्षाबलों और प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिली है. लेकिन इस बार सुरक्षाबलों को गोली का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा बल्कि एक ईनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया है. टीपीएससी के सबजोनल कमांड उदेश गंझू उर्फ सुकुल ने चतरा में एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. मौके पर एसक्षी ऋषभ कुमार झा, सीआरपीएफ के कमांडेंट पवन कुमार बासन, अभियान एसपी निगम प्रसाद और सिमरिया के एसडीपीओ देव कुजूर मौजूद थे.
आत्मसमर्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत में नक्सली उदेश गंझू ने कहा कि वो रास्ता भटक गया था. गलत राह पर चला गया था. अब समझ गया है कि उसकी गलती थी इसलिए वो आत्मसमर्पण करके मुख्यधारा में लौट आया है. इस मौके पर अधिकारियों ने उदेश गंझू की पत्नी को पांच लाख रूपये का चेक सौंपा. अधिकारियों ने इसे बड़ी कामयाबी बताया.
Posted By- Suraj Thakur
ये भी पढ़ें...
January 8, 2026 11:46 PM
January 8, 2026 10:42 PM
January 8, 2026 10:30 PM
January 9, 2026 6:50 AM
January 8, 2026 9:32 PM
January 8, 2026 9:35 PM
January 9, 2026 6:56 AM
January 8, 2026 8:50 PM
January 8, 2026 7:53 PM
January 8, 2026 7:54 PM

