सूर्यग्रहण से पहले NASA की चेतावनी, ‘रिंग ऑफ फायर’ देखने में बरतें सावधानी, यहां समझें वजह

Surya Grahan 2021: आपने चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण के बारे में सुना होगा. आपने पिंक सुपरमून और ब्लड मून के बारे में भी जरूर सुना होगा. अब, बारी है रिंग ऑफ फायर मतलब आग के छल्ले की. जी हां, दस जून को आसमान में रिंग ऑफ फायर का नजारा दिखने वाला है. ऐसा नजारा काफी अद्भुत होता है और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से लेकर आम जनता के बीच रिंग ऑफ फायर आकर्षक घटनाक्रम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2021 6:38 PM

Surya Grahan 2021: 10 June को लगेगा Solar Eclipse, आसमान में दिखेगा Ring Of Fire | Prabhat Khabar

Surya Grahan 2021: आपने चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण के बारे में सुना होगा. आपने पिंक सुपरमून और ब्लड मून के बारे में भी जरूर सुना होगा. अब, बारी है रिंग ऑफ फायर मतलब आग के छल्ले की. जी हां, दस जून को आसमान में रिंग ऑफ फायर का नजारा दिखने वाला है. ऐसा नजारा काफी अद्भुत होता है और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से लेकर आम जनता के बीच रिंग ऑफ फायर आकर्षक घटनाक्रम है. दरअसल, दस जून को सूर्यग्रहण लगने वाला है. इसी दौरान आसमान में रिंग ऑफ फायर मतलब आग का छल्ला दिखाई देगा. इसे एनुलर इक्लिप्स के नाम से भी जाना जाता है. यह करीब एक घंटा तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version