SBI रिपोर्ट में दावा, अगस्त में आ जाएगी कोरोना की तीसरी लहर, सिंतबर में होगा पीक

Coronavirus 3rd Wave: देश में दूसरी लहर तो थम गई है लेकिन तीसरी लहर की चिंता सतानेे लगी है. एसबीआई रिसर्च की तरफ से तैयार की गयी रिपोर्ट में तीसरी लहर को लेकर अनुमान लगाया गया है. रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर अगले महीने यानी अगस्त में आ सकती है. टाइम्स नाउ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि तीसरी लहर का चरम एक महीने बाद सितंबर में देखा जायेगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट का शीर्षक 'कोविड-19: द रेस टू फिनिशिंग लाइन' है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2021 3:01 PM

SBI रिपोर्ट में दावा, अगस्त में आ जाएगी तीसरी लहर, सिंतबर में पीक पर | Prabhat Khabar

Coronavirus 3rd Wave: देश में दूसरी लहर तो थम गई है लेकिन तीसरी लहर की चिंता सतानेे लगी है. एसबीआई रिसर्च की तरफ से तैयार की गयी रिपोर्ट में तीसरी लहर को लेकर अनुमान लगाया गया है. रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर अगले महीने यानी अगस्त में आ सकती है. टाइम्स नाउ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि तीसरी लहर का चरम एक महीने बाद सितंबर में देखा जायेगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट का शीर्षक ‘कोविड-19: द रेस टू फिनिशिंग लाइन’ है. देखिए पूरी खबर..

Next Article

Exit mobile version