कर्मचारी पर भड़के RJD विधायक कहा- लाठी से देह-हाथ तोड़ देंगे, बुखार छोड़ा देंगे

अल-बल बोला तो बुखार छोड़ा देंगे. मार के लाठी से देह-हाथ तोड़ देंगे, ऐसा बोलकर RJD विधायक अदने से कर्मचारी पर अपने रुआब दिखा रहे है।

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 8:57 PM

अल-बल बोला तो बुखार छोड़ा देंगे. मार के लाठी से देह-हाथ तोड़ देंगे, ऐसा बोलकर RJD विधायक अदने से कर्मचारी पर अपने रुआब दिखा रहे है। मामला जहानाबाद का है दरसल जहानाबाद के प्रखंड कार्यालय में एक व्यक्ति RJD के ‘लाठीबाज’ विधायक सुदय यादव के साथ इस शिकायत के साथा आता है की कर्मचारी उनका काम नहीं कर रहे है। फिर आगे क्या होता है देखिये ये वीडियो