jahanabad news. जनता दरबार में डीएम ने की 30 मामलों की सुनवाई

डीएम अनिल कुमार सिन्हा द्वारा समाहरणालय परिसर में स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया

By Shashi Kant Kumar | January 9, 2026 11:25 PM

जहानाबाद नगर. डीएम अनिल कुमार सिन्हा द्वारा समाहरणालय परिसर में स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए. कुल 30 मामलों की सुनवाई की गई. जनता दरबार में भूमि विवाद, इंदिरा आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भू-अर्जन, विद्युत बिल सुधार, शिक्षा विभाग, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले प्राप्त हुए. डीएम ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुना एवं संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त सभी मामलों को विधिवत पंजीकृत किया गया, जबकि अधिनियम से बाहर के मामलों को भी शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच विनय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुजीत सिन्हा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए रोहित कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता होमा इरफ़ान, वरीय उप समाहर्ता नेहा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है