Ram Setu Trailer: ‘श्रीराम के लाखों मंदिर पर सेतु सिर्फ एक’, सच्चाई का पता लगाने निकले अक्षय कुमार

सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' का ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया. दो मिनट के वीडियो में अक्षय के मिशन की एक झलक साझा की गई है जिसमें सिर्फ तीन दिनों में राम सेतु को खोजने और बचाने की पहल की गई है.

By Budhmani Minj | October 11, 2022 1:13 PM

Ram Setu | Official Trailer | Hindi | Akshay Kumar | Only in Theatres 25th Oct 2022

Ram Setu Trailer: सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ का ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया. दो मिनट के वीडियो में अक्षय के मिशन की एक झलक साझा की गई है जिसमें सिर्फ तीन दिनों में राम सेतु को खोजने और बचाने की पहल की गई है. अक्षय ने नेशनल ट्रेजर-स्टाइल एक्शन एडवेंचर में एक पुरातत्वविद् की भूमिका निभाई है, जिसमें नुसरत भरुचा, जैकलीन फर्नांडीज, नासर और सत्य देव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर की शुरुआत कोर्ट रूम में सुनवाई के साथ हुई, जहां यह पता चलता है कि सरकार ने राम सेतु को गिराने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है. इसके बाद अक्षय को पुरातात्विक अभियान पर राम सेतु भेजा जाता है. बता दें कि, राम सेतु अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित है और उनकी कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और लाइका प्रोडक्शंस के साथ सह-निर्मित है. ऊटी, दमन और दीव और मुंबई के पास शूट की गई यह फिल्म काफी सालों से बन रही है. यह 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version