रक्षा बंधन पर पटना के युवाओं का अनोखा स्टार्ट-अप, ईको-फ्रेंडली राखी से किसानों की मदद

रक्षा बंधन को लेकर हमने पटना का मिजाज जाना. हमने हैंडमेड राखियों के बारे में भी समझा. इसके साथ ही कई सारी तोहफों और राखियों की वेरायटी के बारे में भी जानकारी ली. वहीं, पटना के युवाओं से भी मिले जिन्होंने ईको-फ्रेंडली राखी के लिए अपना स्टार्टअप शुरू किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 10:05 PM

Raksha Bandhan 2021: Patna के Youths का Eco Friendly Rakhi का Start Up | Prabhat Khabar

Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन को लेकर आखिरी समय तक खरीदारी की गई. बहनों ने रंग-बिरंगी राखियां खरीदी तो भाईयों ने गिफ्ट्स. रक्षा बंधन को लेकर हमने पटना का मिजाज जाना. हमने हैंडमेड राखियों के बारे में भी समझा. इसके साथ ही कई सारी तोहफों और राखियों की वेरायटी के बारे में भी जानकारी ली. वहीं, पटना के युवाओं से भी मिले जिन्होंने ईको-फ्रेंडली राखी के लिए अपना स्टार्टअप शुरू किया है. यहां देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version