गुमला: पीने का पानी लाने रोज नदी पार करते हैं देवाकी गांव के लोग

गुमला जिला मुख्यालय से कुछ किमी दूर घाघरा प्रखंड के देवाकी गांव की. गांव के लोग, विशेष तौर पर महिलाओं को हर दिन पेयजल के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

By SurajKumar Thakur | June 9, 2020 1:15 PM

गुमला: पीने का पानी लाने रोज नदी पार करते हैं देवाकी गांव के लोग II Gumla II Jharkhand

ये रिपोर्ट है गुमला जिला मुख्यालय से कुछ किमी दूर घाघरा प्रखंड के देवाकी गांव की. गांव के लोग, विशेष तौर पर महिलाओं को हर दिन पेयजल के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ती है. गांव की महिलाएं, बच्चियां और नवयुवक कई किमी चलते के बाद, नदी पार करते हैं. फिर कहीं इन्हें पीने का पानी मिल पाता है.