Video : चलती ट्रेन से गिरने लगी महिला, तभी दौड़ा टिकट चेकिंग स्टाफ, देखें फिर क्या हुआ

Video : सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Southern Railway ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर यूजर टिकट चेकिंग स्टाफ नितीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. देखें आखिर ऐसा क्या है वीडियो में खास.

By Amitabh Kumar | December 23, 2025 10:56 AM

Video : सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Southern Railway ने एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया– 20 दिसंबर 2025 को तांबरम स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ नितीश कुमार की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया. बीच जाने वाली ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला यात्री फिसल गई थी. नितीश कुमार ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए महिला को संभाल लिया. उनकी तत्परता और जिम्मेदारी से यात्री सुरक्षित रही. यह घटना उनके कर्तव्यनिष्ठा, साहस और यात्रियों की सुरक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाती है. आप भी देखें ये वीडियो.

ऐसे हादसे अक्सर देखने को मिलते हैं

सोशल मीडिया यूजर वीडियो देखकर रेलवे स्टाफ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा–रेलवे कर्मचारियों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा जरूर की जानी चाहिए. अब समय आ गया है कि रेलवे ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ट्रेनों में ऑटोमैटिक दरवाजे बंद होने की व्यवस्था करे. मैं नियमित रूप से ट्रेन से यात्रा करता हूं और ऐसे हादसे अक्सर देखने को मिलते हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम जरूरी हैं.

यह भी पढ़ें : Viral Video: हाय रे मासूमियत, मॉल में पुतलों के पैर छूकर आशीर्वाद मांगती दिखी बच्ची, ये वायरल वीडियो छू लेगा आपका दिल

एक अन्य यूजर ने लिखा–इसका समाधान है ऑटोमैटिक दरवाजे लगाना. यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलती हुई ट्रेनों में अब तक दरवाजों की उचित व्यवस्था नहीं है. जब ट्रेन एक चलती हुई मशीन है, तो उसमें सुरक्षित दरवाजे होना बुनियादी जरूरत है. ऐसे में ऑटोमैटिक दरवाजों की व्यवस्था न होना यात्रियों की जान को जोखिम में डालता है.