Financial Education: एफडी से ज्यादा ब्याज कमाने के प्रति लोग लालायित

देश फाइनेंशियल एजुकेशन की तरफ़ अग्रसर हो रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ देश में जितने भी लोग निवेश करने वाले हैं उनमें एफ़डी यानी फ़िक्स डिपॉजिट करने वालों से ज़्यादा संख्या म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की है. जबकि म्यूचुअल फंड में निवेश में रिस्क होता है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 23, 2022 7:09 PM

Financial Education:एफ़डी से ज़्यादा ब्याज कमाने के प्रति लोग लालायित lPrabhat Khabar UP

Financial Education: निवेश करने वाले हैं उनमें एफ़डी यानी फ़िक्स डिपॉजिट करने वालों से ज़्यादा संख्या म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की है. जबकि म्यूचुअल फंड में निवेश में रिस्क होता है. इसका मतलब है कि लोगों में फाइनेंशियल जागरुकता आ रही है और वे समझदारी के साथ रिस्क ले रहे हैं. लोग एफ़डी से ज़्यादा ब्याज कमाने के प्रति लालायित हैं.

Next Article

Exit mobile version