किम जोंग उन ‘जिंदा’ है! ताजा तस्वीरों में कुछ ऐसा दिखा तानाशाह

नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन जिंदा है. हाल में सामने आई कुछ तस्वीरों से तो ऐसा ही लगता है. तस्वीरें किसी सार्वजनिक समारोह की है. इसमें किम जोंग उन एक फैक्ट्री का उद्घाटन करता नजर आ रहा हैं.

By SurajKumar Thakur | May 2, 2020 4:07 PM

किम जोंग उन 'जिंदा' है! ताजा तस्वीरों में कुछ ऐसा दिखा तानाशाह II Kim Jong Un Died or Alive

नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन जिंदा है. हाल में सामने आई कुछ तस्वीरों से तो ऐसा ही लगता है. तस्वीरें किसी सार्वजनिक समारोह की है. इसमें किम जोंग उन एक फैक्ट्री का उद्घाटन करता नजर आ रहा हैं. कुछ तस्वीरों में किम जोंग उन ठहाके लगाता भी दिख रहा है.

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि ये कार्यक्रम हाल फिलहाल का है. किम जोंग उन जिंदा हैं. अटकलों को विराम दीजिये.