फेडरर, सेरेना और शारापोवा की गैरमौजूदगी के बावजूद रोलां गैरो आयोजक परेशान नहीं

पेरिस : रोलां गैरो के आयोजकों को भरोसा है कि 2017 के टूर्नामेंट से रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा जैसे बड़े नामों की गैरमौजूदगी के बावजूद टूर्नामेंट की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पडेगा. फ्रेंस के टेनिस इतिहासविद जीन क्रिस्टोफ पिफायु ने कहा, ‘‘इन तीन सितारों की गैरमौजूदगी टूर्नामेंट को कमजोर नहीं करेगी […]

पेरिस : रोलां गैरो के आयोजकों को भरोसा है कि 2017 के टूर्नामेंट से रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा जैसे बड़े नामों की गैरमौजूदगी के बावजूद टूर्नामेंट की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पडेगा.

फ्रेंस के टेनिस इतिहासविद जीन क्रिस्टोफ पिफायु ने कहा, ‘‘इन तीन सितारों की गैरमौजूदगी टूर्नामेंट को कमजोर नहीं करेगी क्योंकि रोलां गैरो एक संस्थान है और खिलाडियों के लिए पवित्र है.” उन्होंने कहा, ‘‘ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों का टेनिस इतिहास में बड़ा स्थान है और यही इसे विशेष और प्रतिष्ठित बनाता है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >