अमांदा बाइंस ने रिहाना को कहा ‘बदसूरत’

लॉस एंजिलिस: अमांदा बाइंस ने आर एंड बी स्टार रिहाना को निशाने पर लेते हुए एक संदेश ट्विटर पर पोस्ट किया जिसमें अमांदा का कहना है कि ‘डायमंड्स’ की गायिका को उसके पूर्व प्रेमी क्रिस ब्राउन ने इसलिए पीटा क्योंकि वह ‘‘ज्यादा खूबसूरत नहीं थी.’’... बाइंस ने ट्विट किया, ‘‘तुम बहुत बदसूरत दिखती हो और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

लॉस एंजिलिस: अमांदा बाइंस ने आर एंड बी स्टार रिहाना को निशाने पर लेते हुए एक संदेश ट्विटर पर पोस्ट किया जिसमें अमांदा का कहना है कि ‘डायमंड्स’ की गायिका को उसके पूर्व प्रेमी क्रिस ब्राउन ने इसलिए पीटा क्योंकि वह ‘‘ज्यादा खूबसूरत नहीं थी.’’

बाइंस ने ट्विट किया, ‘‘तुम बहुत बदसूरत दिखती हो और श्वेतों की तरह दिखने की कोशिश करती हो.’’ क्रिस ब्राउन द्वारा ‘डायमंड्स’ की स्टार पर किए गए इस चर्चित हमले का उल्लेख करते हुए अमांदा ने कहा, ‘‘क्रिस ब्राउन ने तुम्हें इसलिए पीटा क्योंकि तुम सुंदर नहीं हो.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘कोई भी तुम्हारा प्रेमी नहीं बनना चाहता इसलिए तुम सभी को और उनकी मांओं को फोन करती हो.

इसलिए मैंने अपने कुत्ते का नाम रिहाना रखा.’’ बाइंस के संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए रिहाना ने ट्विट किया, ‘‘हां जरुर, देखते हैं यदि वे इस बीच बचाव को रद्द करते हैं तो आगे क्या होता है.’’ बाइंस ने इस ट्विट पर गुस्से में फिर लिखा, ‘‘तुम्हारे बदसूरत चेहरे से अलग मैं मादक नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करती. तुम्हें कुत्ते के बीच-बचाव की जरुरत है.’’ एस शोबिज के अनुसार, बाइंस अब इन ट्विट्स को डिलीट कर दिया है. यह पहली बार नहीं है जब इस अभिनेत्री ने किसी सेलिब्रिटी की ट्विटर के जरिए निंदा की हो.