दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति का पद संभालते ही मून का बड़ा ऐलान, तानाशाही विस्फोटक नेता को साधने जायेंगे उत्तर कोरिया

सोल : राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद बुधवार को पद का शपथ लेते ही उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है. दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति मून जे इन ने चुनाव में मिली भारी जीत के एक दिन बाद बुधवार को शपथ ग्रहण की. शपथ लेने के ठीक बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 11:52 AM

सोल : राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद बुधवार को पद का शपथ लेते ही उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है. दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति मून जे इन ने चुनाव में मिली भारी जीत के एक दिन बाद बुधवार को शपथ ग्रहण की. शपथ लेने के ठीक बाद उन्होंने परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच प्योंगयांग जाने की इच्छा जतायी.

इसे भी पढ़िये : उत्तर कोरिया की चेतावनी- सिर्फ तीन बम दुनिया को कर देंगे तबाह

वाम रुझान वाले मून पहले मानवाधिकार क्षेत्र के वकील थे. हाल के हफ्तों में ट्रंप प्रशासन के धमकी भरे रवैये के बावजूद मून अमन की खातिर प्योंगयांग के साथ संबंध रखने के समर्थक हैं. सोल के नेशनल असेंबली भवन में शपथ ग्रहण के बाद मून ने सांसदों से कहा कि जरूरत पड़ी, तो मैं तत्काल वॉशिंगटन के लिए रवाना हो जाऊंगा. मैं बीजिंग और तोक्यो और उचित परिस्थितियों में यहां तक कि प्योंगयांग भी जाऊंगा.

उत्तर कोरिया से संपर्क साधने का कूटनीतिक रास्ता मून के लिए मुश्किल भरा रहने वाला है. उनके सामने कई घरेलू चुनौतियां भी हैं. मून ने कहा कि मैं सबका राष्ट्रपति बनूंगा. उनकी भी सेवा करुंगा जिन्होंने मेरा समर्थन नहीं किया.