Lok Sabha Election 2024: नरेंद्र मोदी पर तेजस्वी का तंज, बताया क्यों आ रहे पीएम बार बार

Lok Sabha Election 2024 बिहार के गोपालगंज में तेजस्वी यादव ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी क्यों बार बार बिहार आ रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | May 22, 2024 7:14 PM
Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी ने बताया पीएम क्यों आ रहे बार बार | Prabhat Khabar Bihar

Lok Sabha Election 2024 गोपालगंज में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को वीआइपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल पासवान के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जिला के जादोपुर हाइस्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 की चुनाव सभा में कहा था कि चीनी मिल हर हाल में खोलवायेंगे. 10 साल गुजर गए लेकिन एक भी चीनी मिल चालू नहीं हुआ. इसके साथ ही साथ तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के बार बार बिहार आने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी इस दफा 10 से 11 बार बिहार आ चुके हैं. एनडीए के 39 सांसद हैं, जो पिछले पांच साल में कोई काम नहीं किए हैं.इसलिए बार-बार उन सांसदों को जिताने के लिए नरेंद्र मोदी को बिहार में आना पड़ रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो अग्निवीर योजना को समाप्त करेंगे. इसके साथ रसोई गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये करेंगे.महिलाओं के खाते में हर महीने 8 हजार 300 रुपये खटाखट खटाखठ देने का काम भी करेंगे. देखिए वीडियो तेजस्वी यादव ने और क्या कुछ कहा…

Next Article

Exit mobile version