काबुल : अमेरिकी दूतावास के बाहर आत्मघाती हमला, चार की मौत

undefined काबुल:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी दूतावास के बाहर बुधवार को एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी. गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि हमलावर ने विदेशी सेना के काफिले को निशाना बना कर हमला किया. काबुल में पुलिस की बस पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 3, 2017 11:56 AM

undefined

काबुल:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी दूतावास के बाहर बुधवार को एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी. गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि हमलावर ने विदेशी सेना के काफिले को निशाना बना कर हमला किया.

काबुल में पुलिस की बस पर आत्मघाती हमला, 30 की मौत, तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी

जन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मुजरो ने बताया कि अभी तक चार शव अस्पताल लाये जा चुके हैं. उन्होंने अन्य 22 लोगों के घायल होने की जानकारी भी दी. वाहिद ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि हताहत हुए लोग आम नागरिक हैं या सैन्यकर्मी, लेकिन उन्होंने प्रारंभिक रिपोर्ट से मृतकों की संख्या में बदलाव आने की बात कही.

काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास आत्मघाती हमला, 28 की मौत

अभी तक किसी समूह ने काबुल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. अमेरिकी दूतावास के किसी कर्मचारी को किसी प्रकार के नुकसान की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. ज्ञात हो कि वसंत की शुरुआत से ही तालिबान ने यहां हमले तेज कर दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version