वर्ल्ड मीडिया जब ‘गदहा’ बन गया, अंगरेजी और हिंदी के घालमेल का असर

नयी दिल्ली : हिंदी और अंगरेजी के घालमेल ने एक दिन के लिए पूरी दुनिया के मीडिया को ‘गदहा’ बना दिया. दरअसल, रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में 15 जून तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का संकल्प व्यक्त किया. इस खबर को एएनआइ ने जारी किया. उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2017 2:53 PM

नयी दिल्ली : हिंदी और अंगरेजी के घालमेल ने एक दिन के लिए पूरी दुनिया के मीडिया को ‘गदहा’ बना दिया. दरअसल, रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में 15 जून तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का संकल्प व्यक्त किया. इस खबर को एएनआइ ने जारी किया. उसने योगी को कोट करते हुए लिखा : हमलोगों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि 15 जून के अंदरउत्तर प्रदेश की सड़के गड्ढामुक्त हो जायें : यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ

हिंदी में दिये गये बयान को एएनआइ ने देवनागरी की बजाय रोमन में ट्वीट कर दिया,जो इस प्रकार था : Hum logo ne ye sunishchit karne ko kaha hai ki 15 June ke ander Uttar Pradesh ki sadkein gaddha-mukt ho jaayein : UP CM Yogi Adityanath

अधिकतर मीडिया ने अंगरेजी में लिखे गड्ढा को गदहा पढ़ लिया. नतीजा यह हुआ कि अंगरेजी के बड़े-बड़े अखबारों की वेबसाइट्स पर यह खबर चल पड़ी कि उत्तर प्रदेश को गधों से मुक्त प्रदेश बनाया जायेगा.

हालांकि, मामला सामने आया, तो कई वेबसाइट्स ने अपनी खबर का शीर्षक बदल कर ठीक कर लिया. कई वेबसाइट्स ने खबर ही हटा ली. लेकिन, गूगल से किसी चीज को इतनी जल्दी हटा लेना या बदल लेना आसान नहीं है, अब भी कई साइट्स पर यह गलती दिख रही है, जिसमें लिखा गया है UPs road will be donkey-free from june 15 : Yogi Adityanath. किसी ने लिखा : Yogi Adityanath promises donkey-free roads for UP residents from 15…

इधर, अमेरिका की एक वेबसाइट ने खबर में कोई तब्‍दीली नहीं की. वहां अब भी गधामुक्त सड़कें बनाने की ही बात कही जा रही है.