अगर परमाणु और मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम से बाज न आया उत्तर कोरिया, तो अमेरिका लगा सकता है कड़े प्रतिबंध

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया को परमाणु और मिसाइल पर रोक लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की खातिर अमेरिका उस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि अमेरिका उत्तर कोरिया को ऐसे कार्यक्रम को जारी रखने से रोकने के लिए कूटनीतिक कदम भी उठा सकता है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2017 9:06 AM

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया को परमाणु और मिसाइल पर रोक लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की खातिर अमेरिका उस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि अमेरिका उत्तर कोरिया को ऐसे कार्यक्रम को जारी रखने से रोकने के लिए कूटनीतिक कदम भी उठा सकता है. उत्तर कोरिया के मसले पर अमेरिकी सीनेटरों की ओर से जानकारी दिये जाने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नयी नीति की घोषणा की है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इससे पहले प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के शीर्ष सैन्य कमांडर ने दक्षिण कोरिया में उन्नत मिसाइल रोधी प्रणाली स्थापित किये जाने का बचाव किया था. प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के शीर्ष सैन्य कमांडर का कहना है कि दक्षिण कोरिया में स्थापित उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली उत्तर कोरिया के नेता को किम जोंग उन को अगर घुटनों पर नहीं तो होश में तो ले ही आयेगी. प्रशांत कमांड के मुखिया एडमिरल हैरी हैरिस ने अमेरिकी कांग्रेस ने कहा है कि अमेरिका उत्तर कोरिया के मिसाइल ख़तरे से निपटने के लिए सर्वश्रेष्ठ तकनीक के साथ तैयार रहेगा.

इसे भी पढ़ें : उत्तर कोरिया की चेतावनी- सिर्फ तीन बम दुनिया को कर देंगे तबाह

उत्तर कोरिया को उसके कार्यक्रम पर रोक लगाने की दिशा में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की ओर से उठाये गये कदम ही का नतीजा है कि अमेरिका ने विमानवाहक युद्धपोत के साथ जंगी जहाजों का बेड़ा और परमाणु पनडुब्बी कोरियाई प्रायद्वीप में उतारा है. वहीं, चीन का तर्क है कि दक्षिण कोरिया में स्थापित की जा रही अमेरिका की उन्नत मिसाइल रोधी प्रणाली क्षेत्र में सुरक्षा असंतुलन पैदा करेगी. उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु परीक्षण करने की आशंकाओं के बीच कोरिया क्षेत्र में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. एडमिरल हैरिस ने अमेरिकी कांग्रेस में कहा कि उन्हें लगता है कि उत्तर कोरिया के पास जब भी सैन्य क्षमता होगी, वह अमेरिका पर हमला करने की कोशिश करेगा.

Next Article

Exit mobile version