अमेरिकी बम हमले में मारे गये आईएसआईएस के 90 आतंकवादी : AFP

वाशिंगटन : अमेरिकी सेना के सबसे बड़े गैर परमाणु बम हमले में कम से कम 90 आतंकवादी मारे गये. हमले में इस्लामिक स्टेट समूह का गहरा सुरंग परिसर तबाह हो गया. यह जानकारी एएफपी के हवाले से मिल रही है.... अधिकारियों ने इसमें किसी नागरिक के हताहत होने से इंकार किया है. रक्षा मंत्रालय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 12:38 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी सेना के सबसे बड़े गैर परमाणु बम हमले में कम से कम 90 आतंकवादी मारे गये. हमले में इस्लामिक स्टेट समूह का गहरा सुरंग परिसर तबाह हो गया. यह जानकारी एएफपी के हवाले से मिल रही है.

अधिकारियों ने इसमें किसी नागरिक के हताहत होने से इंकार किया है. रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी अफगानिस्तान में हुये हमले के संबंध में कहा ,‘‘बम हमले के परिणामस्वरुप की दइश (आईएस) ठिकाने और सुरंग परिसर नष्ट हो गया और आईएस के आतंकवादी मारे गये.”

* मदर ऑफ ऑल बम्स : ट्रंप ने अमेरिकी सेना की तारीफ की
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के एक परिसर पर सबसे बड़े गैर-परमाणु बम द्वारा किए गए ‘बहुत, बहुत सफल’ हमले के लिए अपनी सेना की तारीफ की है. अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान की सीमा से सटे अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में आतंकवादी समूह के क्षेत्रीय सहयोगी आईएसआईएस-खोरासन के एक सुरंग परिसर पर जीबीयू-43…बी मैसिव ऑर्डिनांस एयर ब्लास्ट बम (मोआब) गिराया. इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्स’ के नाम से जाना जाता है.
ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में इस बम के इस्तेमाल की स्वीकृति दी थी और इस अभियान को ‘‘बहुत, बहुत सफल” बताया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह वाकई में एक और सफल कार्य था, हमें अपनी सेना पर बहुत नाज है. हमारी सेना ने एक और सफलता हासिल की, हमें अपनी सेना पर गर्व है.” मोआब 21,600 पौंड वजनी, जीपीएस निर्देशित युद्ध सामग्री है जो अमेरिका का सबसे ताकतवर गैर-परमाणु बम है. यह बम एमसी-130 विमान से गिराया गया जिसका संचालन एयर फोर्स स्पेशल ऑपरेशन कमान ने किया था.