पोलैंड में भारतीय छात्र पर हमला मामले में सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पोलैंड में एक भारतीय छात्र पर हुए हमले पर वहां के भारतीय राजदूत से रिपोर्ट मांगी है. खबरों के मुताबिक, पोजनैन शहर में एक भारतीय छात्र को पीटकर घायल कर दिया गया है. सुषमा ने एक ट्वीट कर कहा कि मैंने पोलैंड में भारतीय राजदूत से बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 9:13 AM

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पोलैंड में एक भारतीय छात्र पर हुए हमले पर वहां के भारतीय राजदूत से रिपोर्ट मांगी है. खबरों के मुताबिक, पोजनैन शहर में एक भारतीय छात्र को पीटकर घायल कर दिया गया है. सुषमा ने एक ट्वीट कर कहा कि मैंने पोलैंड में भारतीय राजदूत से बात की है और उनसे रिपोर्ट देने को कहा है.

बता दें कि बुधवार को पोजनैन सिटी में एक भारतीय छात्र को कथित तौर पर बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया गया था. पोलैंड में भारतीय राजदूत अजय बैसारिया ने भी एक ट्वीट में कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार पोजनैन सिटी में बुधवार को एक भारतीय छात्र पर हमला हुआ है और वह जिंदा है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.