ओआईसी ने कश्मीर में जारी हिंसा पर जतायी चिंता

इस्लामाबाद : इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर में जारी कथित मानवाधिकार हनन पर चिंता जाहिर करते हुए इलाके के दौरे की भारत द्वारा अनुमति न दिए जाने को दुखद करार दिया. विदेश कार्यालय ने कहा कि स्वतंत्र स्थायी मानवाधिकार आयोग आईओसी के प्रतिनिधिमंडल ने देश एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 8:58 AM

इस्लामाबाद : इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर में जारी कथित मानवाधिकार हनन पर चिंता जाहिर करते हुए इलाके के दौरे की भारत द्वारा अनुमति न दिए जाने को दुखद करार दिया. विदेश कार्यालय ने कहा कि स्वतंत्र स्थायी मानवाधिकार आयोग आईओसी के प्रतिनिधिमंडल ने देश एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के दौरे की शुरुआत में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात की.

इसने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के हनन की खबरों पर गंभीर चिंता जाहिर की. उसने दावा किया कि प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर में ‘तथ्यान्वेषी अभियान’ के लिए दौरा करने के अपने अनुरोध पर भारत द्वारा कोई प्रतिक्रिया न दिए जाने को दुखद बताया.