पाकिस्‍तानी राजदूत ने चेताया – इस्लामिक स्टेट से पाकिस्तान को बड़ा खतरा

इस्लामाबाद : अमेरिका में पाकिस्तान के नवनियुक्त राजदूत एजाज चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह से खतरे का सामना कर रहा है तथा सीरियाई संघर्ष के खत्म होने की स्थिति करीब आने के साथ ही आईएस पाकिस्तानी सरजमीं का रुख कर सकता है.... इसी सप्ताह राजदूत नियुक्त किये गये चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 10:35 PM

इस्लामाबाद : अमेरिका में पाकिस्तान के नवनियुक्त राजदूत एजाज चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह से खतरे का सामना कर रहा है तथा सीरियाई संघर्ष के खत्म होने की स्थिति करीब आने के साथ ही आईएस पाकिस्तानी सरजमीं का रुख कर सकता है.

इसी सप्ताह राजदूत नियुक्त किये गये चौधरी ने कहा कि आतंकवाद अब अफगानिस्तान से पाकिस्तान में फैल रहा है और ये तत्व देश को अस्थिर करने की कोशिश में हैं और पाकिस्तान सुपर लीग (क्रिकेट लीग) जैसे बड़े आयोजनों को बाधित करना चाहते हैं.

‘एयर यूनिवर्सिटी इस्लामाबाद’ में आयोजित एक संगोष्ठी में चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान को आईएस से खतरा है और सीरियाई संघर्ष के खत्म होने की स्थिति करीब आने के साथ ही यह आतंकी समूह पाकिस्तान का रुख कर सकता है.

बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि आईएस पाकिस्तान में अपनी जड़ नहीं जमा सकता क्योंकि यह देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. जातीय हिंसक संघर्ष पर अंकुश लगाने के सरकार के प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, ‘जातीय हिंसा में शामिल आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई पहले ही शुरू कर दी गई है.”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि अफगानिस्तान में शांति सुनिश्चित करने के लिए अफगान सरकार और तालिबान बातचीत करें.