ISIS को सबक सिखाने के लिए नए सैन्य विकल्प तलाशेंगे डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन : इस्लामिक स्टेट को लेकर अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोई नरमी बरतने के मूड में नहीं नजर आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसी संभावना है कि ट्रंप इराक एवं सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के खिलाफ लडाई तेज करने के विकल्प तलाशने के बारे में शुक्रवार यानि आज पेंटागन से बातचीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2017 7:10 AM

वाशिंगटन : इस्लामिक स्टेट को लेकर अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोई नरमी बरतने के मूड में नहीं नजर आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसी संभावना है कि ट्रंप इराक एवं सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के खिलाफ लडाई तेज करने के विकल्प तलाशने के बारे में शुक्रवार यानि आज पेंटागन से बातचीत करेंगे.

मौजूदा एवं पूर्व अमेरिकी अधिकारियों ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इन विकल्पों में संभवत: वे कई विकल्प शामिल होंगे जिन पर ओबामा प्रशासन ने विचार किया लेकिन उन्हें अमलीजामा नहीं पहनाया. कुर्द लडाकों को सैन्य मदद बढाने के लिए और अधिक बलों को शामिल करने का विकल्प भी अपनाया जा सकता है.

ट्रंप रक्षा मंत्रालय कार्यालय में पहुंचने के बाद इस संबंध में बातचीत आरंभ करेंगे कि कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद का ‘‘इस धरती से पूरी तरह’ सफाया करने के संकल्प को कैसे पूरा करना है.