अमेरिका में सहपाठी ने चिकन मैक नगेट देने से किया इनकार, तो 12 साल के लड़के ने तान दी बंदूक
न्यूयार्क : न्यूयार्क सिटी में 12 साल के एक लड़के ने अपनी सहपाठी पर केवल इसलिए बंदूक तान दी क्योंकि उसने उसे चिकन नगेट देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने कहा कि पहले लड़का मंगलवार को हार्लेम में मैकडॉनल्ड के भीतर मौजूद लड़की के पास गया और उससे उसका एक चिकन मैक नगेट मांगा. […]
न्यूयार्क : न्यूयार्क सिटी में 12 साल के एक लड़के ने अपनी सहपाठी पर केवल इसलिए बंदूक तान दी क्योंकि उसने उसे चिकन नगेट देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने कहा कि पहले लड़का मंगलवार को हार्लेम में मैकडॉनल्ड के भीतर मौजूद लड़की के पास गया और उससे उसका एक चिकन मैक नगेट मांगा. जब लड़की ने इनकार कर दिया तो लड़के ने उसका पीछा किया. लड़की जब पास स्थित एक सबवे स्टेशन पहुंची तो लड़के ने उसके माथे पर बंदूक तान दी और लड़की से उसका नगेट देने को कहा.
पुलिस ने कहा कि लड़की ने बंदूक पर हाथ मारकर उसे फेंक दिया और लड़के से उसे अकेला छोड़ देने को कहा. लड़की ने अगले दिन स्कूल अधिकारियों के समक्ष इस संबंध में शिकायत की और लड़के को लूटपाट की कोशिश के मामले में पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. बंदूक अभी नहीं मिली है और यह स्पष्ट नहीं है कि बंदूक असली थी या नहीं.
