येरूशलम : ट्रक हमले में चार इजरायली सैनिकों की मौत, 11 घायल

येरूशलम : इजरायली सैनिकों के एक समूह को एक लॉरी ने रौंद दिया है. इस हमले में 4 इजरायली सैनिकों की मौत हो गयी वहीं 11 अन्य घायल हो गये. इजरायली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. इजरायली पुलिस ने बताया कि एक प्रकार का आतंकी हमला है. बताया जा रहा है कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 6:23 PM

येरूशलम : इजरायली सैनिकों के एक समूह को एक लॉरी ने रौंद दिया है. इस हमले में 4 इजरायली सैनिकों की मौत हो गयी वहीं 11 अन्य घायल हो गये. इजरायली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. इजरायली पुलिस ने बताया कि एक प्रकार का आतंकी हमला है. बताया जा रहा है कि यह हमला भीड़ भाड़ वाले जगह पर हुआ.

ज्ञात हो कि पिछले दिनों क्रिसमस से पहले जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक शख्स क्रिसमस बाजार में ट्रक लेकर घुसा था और दर्जनों लोगों को रौंद दिया. यह उस वक्त हुआ, जब लोग क्रिसमस की खरीददारी में व्यस्त थे. इस हादसे में 12 लोगों के मारे गये थे और 50 लोग घायल हो गये थे. पुलिस ने इस घटना को संदिग्ध आतंकवादी हमला बताया था.. इसके बाद एंबुलेंस एवं भारी हथियारों से लैस पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.