बगदाद में आत्मघाती विस्फोट, 11 लोगों की मौत

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के मुख्य सब्जी बाजार के प्रवेशद्वार पर आज एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर कार उडा दी जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सुरक्षा अधिकारियों और चिकित्साकर्मियों ने यह जानकारी दी. इराकी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने कहा, […]

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के मुख्य सब्जी बाजार के प्रवेशद्वार पर आज एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर कार उडा दी जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सुरक्षा अधिकारियों और चिकित्साकर्मियों ने यह जानकारी दी.

इराकी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने कहा, ‘‘जमीला बाजार के गेट पर एक सैनिक ने आत्मघाती हमलावर की कार को देखकर उस पर गोलीबारी की, लेकिन आतंकवादी ने कार उडा दी।” एक पुलिस अधिकारी और एक अस्पताल के पदाधिकारी ने कहा कि कम से कम 11 लोग मारे गए हैं और 35 घायल हो गए हैं. मान ने कहा कि हमलावर पर गोलीबारी करने वाला सैनिक भी घायलों में शामिल है.

जमीला बगदाद का मुख्य सब्जी बाजार है और सद्र सिटी इलाके में आता है जो शिया बहुल है. अभी किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आज ऐसे हाल के सभी विस्फोटों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह के चरमपंथियों ने ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >