बगदाद में दोहरे आत्‍मघाती हमले में 28 लोगों की मौत

बगदाद : मध्य बगदाद में एक बाजार को निशाना बनाकर आज किये गये दो बम विस्फोट में कम से कम 28 लोग मारे गये और 54 अन्य घायल हो गये. हमला आज तड़के अल सिनेक नाम के व्यस्त बाजार में हुआ जहां कार का सामान, खाना, कपड़े, कृषि बीज और मशीनें मिलती हैं. हमले के […]

बगदाद : मध्य बगदाद में एक बाजार को निशाना बनाकर आज किये गये दो बम विस्फोट में कम से कम 28 लोग मारे गये और 54 अन्य घायल हो गये. हमला आज तड़के अल सिनेक नाम के व्यस्त बाजार में हुआ जहां कार का सामान, खाना, कपड़े, कृषि बीज और मशीनें मिलती हैं. हमले के फौरन बाद सही तरीके से जानकारी सामने नहीं आयी थी.

पुलिस ने पहले कहा कि सड़क किनारे एक-एक करके दो विस्फोट हुए. बाद में, पुलिस के एक अधिकारी ने पहले कहा कि सड़क किनारे एक विस्फोट हुआ और फिर जब वहां भीड़ जमा हुई तो उनके बीच एक फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया. आखिरकार पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि दो फिदायीन हमले हुए जिसमें लोगों की जान गयी.

किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट ने हाल के महीनों में लगभग रोजाना राजधानी में हमले किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >