ढाका कैफे हमला के सरगना के दो सहयोगी गिरफ्तार

ढाका : प्रतिबंधित आतंकी संगठन के एक नये धड़े के दो आतंकवादियों को आज बांग्लादेश में गिरफ्तार कर लिया गया. यहां एक कैफे पर हुए हमले के दो सरगनाओं के साथ उनकी संलिप्तता को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया. इस हमले में एक भारतीय लड़की सहित 22 लोग मारे गये थे. रैपिड एक्शन बटालियन के […]

ढाका : प्रतिबंधित आतंकी संगठन के एक नये धड़े के दो आतंकवादियों को आज बांग्लादेश में गिरफ्तार कर लिया गया. यहां एक कैफे पर हुए हमले के दो सरगनाओं के साथ उनकी संलिप्तता को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया. इस हमले में एक भारतीय लड़की सहित 22 लोग मारे गये थे.

रैपिड एक्शन बटालियन के आरएबी 4 स्पेशल कंपनी कमांडर मुस्तफा कमाल ने बताया कि अतीकुर रहमान मिलन (21) और खादेमुल इस्लाम उर्फ खदीम उर्फ जागोयातुल (28) को घातक हथियारों, नकदी और जिहादी पुस्तकों के साथ गिरफ्तार किया गया.” गौरतलब है कि कैफे हमले आइएसआइएस ने जिम्मेदारी ली थी. आरएबी अधिकारी ने बताया कि वे लोग इस संगठन के सरोवर तमीम धडे से संबद्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >