ढाका कैफे हमला के सरगना के दो सहयोगी गिरफ्तार

ढाका : प्रतिबंधित आतंकी संगठन के एक नये धड़े के दो आतंकवादियों को आज बांग्लादेश में गिरफ्तार कर लिया गया. यहां एक कैफे पर हुए हमले के दो सरगनाओं के साथ उनकी संलिप्तता को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया. इस हमले में एक भारतीय लड़की सहित 22 लोग मारे गये थे. रैपिड एक्शन बटालियन के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 20, 2016 9:03 PM

ढाका : प्रतिबंधित आतंकी संगठन के एक नये धड़े के दो आतंकवादियों को आज बांग्लादेश में गिरफ्तार कर लिया गया. यहां एक कैफे पर हुए हमले के दो सरगनाओं के साथ उनकी संलिप्तता को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया. इस हमले में एक भारतीय लड़की सहित 22 लोग मारे गये थे.

रैपिड एक्शन बटालियन के आरएबी 4 स्पेशल कंपनी कमांडर मुस्तफा कमाल ने बताया कि अतीकुर रहमान मिलन (21) और खादेमुल इस्लाम उर्फ खदीम उर्फ जागोयातुल (28) को घातक हथियारों, नकदी और जिहादी पुस्तकों के साथ गिरफ्तार किया गया.” गौरतलब है कि कैफे हमले आइएसआइएस ने जिम्मेदारी ली थी. आरएबी अधिकारी ने बताया कि वे लोग इस संगठन के सरोवर तमीम धडे से संबद्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version