आइएस सरगना बगदादी के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की पूरी तैयारी
बगदाद: मोसुल में इराकी सेना ने आतंकी संगठन आइएस के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की पूरी तैयारी कर ली है. खबर है कि सेना ने आइएस सरगना अबु बकर अल बगदादी को चारों तरफ से घेर लिया है. अब बगदादी को जल्द ही पकड़ा जा सकता है. इराकी और कुर्दिश सेना बगदादी के आतंकियों […]
बगदाद: मोसुल में इराकी सेना ने आतंकी संगठन आइएस के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की पूरी तैयारी कर ली है. खबर है कि सेना ने आइएस सरगना अबु बकर अल बगदादी को चारों तरफ से घेर लिया है. अब बगदादी को जल्द ही पकड़ा जा सकता है. इराकी और कुर्दिश सेना बगदादी के आतंकियों को चुन-चुन कर मार रही है. बगदादी के लड़ाकों की फौज के पांव उखड़ने लगे हैं.
‘द इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आइएस का खलीफा अभी मोसुल में ही छिपा है. कुर्दिश सेना प्रमुख फाउद हुसैन ने बताया की सरकार को कई सूत्रों से जानकारी मिली है कि बगदादी वहीं है और यदि वह मारा जाता है, तो इसका मतलब आइएस का खात्मा होगा.
बता दें कि इस साझा ऑपरेशन में इराकी फौज के 30 तीस हजार सैनिक, कुर्दों की पेशमरगा सेना के 4000 सैनिक और अमेरिका की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय गंठबंधन सेना के 7,500 सैनिक शामिल हैं. हार करीब देख कर लड़ाकों ने मोसुल के कई तेल के कुओं में आग लगा दी है.
इराक के विशेष सुरक्षा बल मोसुल के पूर्वी बाहरी इलाके में अपना मोर्चा संभाले हुए हैं. दरअसल, देश के दूसरे सबसे बडे शहर से इस्लामिक स्टेट को मिटाने के लिए अभियान में खराब मौसम के चलते रुकावट आ गई है. इस संबंध में ब्रिगेडियर जनरल हैदर फदहील ने बताया कि बुधवार को आगे बढने की कोई योजना नहीं थी क्योंकि काफी आर्द्रता और बादल हैं जिसके चलते विमान और ड्रोन विमानों को उडान भरने में दिक्कत पेश आ रही है. इस अभियान में मुख्य तौर पर साजो सामान अमेरिका नीत अभियान मुहैया कर रहा है.
मोसुल के पडोस में स्थित गोगजली से बुधवार को तोपों की आवाजें काफी हद तक शांत रहीं, हालांकि राइफलों की छिटपुट आवाजें सुनी गई. साथ ही सेना के कुछ तोपखानों ने आईएस के मोर्चों पर गोले दागे. दो साल से भी अधिक समय में पहली बार इराकी सैनिकों के शहर में प्रवेश करने के बाद यह ठहराव आया. इराकी सैनिक शहर में युद्ध की तैयारी कर रहे हैं जिसके हफ्तों चलने की उम्मीद है.
