दो वर्ष बाद पहली बार इराकी बलों ने जिहादियों के कब्जे वाले मोसुल में किया प्रवेश

बगदाद : इराक ने मंगलवार को जानकारी दी कि उसके सैनिकों ने दो वर्ष बाद पहली बार जिहादियों के कब्जे वाले मोसुल शहर में प्रवेश किया. सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के चंगुल से शहर की ‘‘सच्ची मुक्ति” शुरू हो चुकी है.... गौरतलब है कि करीब दो वर्ष पहले इस्लामिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 7:49 AM

बगदाद : इराक ने मंगलवार को जानकारी दी कि उसके सैनिकों ने दो वर्ष बाद पहली बार जिहादियों के कब्जे वाले मोसुल शहर में प्रवेश किया. सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के चंगुल से शहर की ‘‘सच्ची मुक्ति” शुरू हो चुकी है.

गौरतलब है कि करीब दो वर्ष पहले इस्लामिक स्टेट समूह ने इस शहर पर कब्जा कर लिया था. ज्वाइंट ऑपरेशन्स कमांड ने आज एक बयान में कहा कि इराकी सेना के जवानों ने अब ‘मोसुल शहर के बायें किनारे पर स्थित जुदाइदात अल-मुफ्ती’ इलाके में प्रवेश कर लिया है. दजला नदी मोसुल शहर को मध्य से बांटती है. इराकी लोग शहर के पूर्वी हिस्से को बायां किनारा और पश्चिमी हिस्से को दायां किनारा कहते हैं.

जुदाइदात अल-मुफ्ती शहर का दक्षिण पूर्वी हिस्सा है. इराकी बलों ने मोसुल शहर पर फिर से कब्जा प्राप्त करने के लिए दो सप्ताह से भी अधिक समय पहले व्यापक अभियान की शुरुआत की थी और वे शहर में विभिन्न मोर्चों से आगे बढ रहे हैं. यह शहर इराक में आईएस का अंतिम सबसे मजबूत गढ था. अमेरिका प्रशिक्षित आतंकवाद रोधी सेवा :सीटीएस: के कमांडर स्टाफ जनरल तालिब शेगाती अल केनानी ने कहा, ‘‘मोसुल शहर की अब सच्ची मुक्ति शुरू हो रही है.”