मोसुल में हजारों लोगों को ‘‘मानव ढाल”” के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है आइएस

इराक : आतंकी संगठन आइएसआइएस ने मोसुल में हजारों लोगों को अपने कब्जे में रखा है. इन लोगों को वह ‘‘मानव ढाल’ की तरह इस्तेमाल कर रहा है.... इस संबंध में जानकारी देते हुए शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि सूचनाओं के अनुसार आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट मोसुल और उसके आसपास हजारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 10:55 PM

इराक : आतंकी संगठन आइएसआइएस ने मोसुल में हजारों लोगों को अपने कब्जे में रखा है. इन लोगों को वह ‘‘मानव ढाल’ की तरह इस्तेमाल कर रहा है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि सूचनाओं के अनुसार आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट मोसुल और उसके आसपास हजारों लोगों को ‘‘मानव ढाल’ के रुप में इस्तेमाल कर रहा है. इस समय इराकी बल देश के दूसरे बडे शहर मोसुल पर दोबारा नियंत्रण स्थापित करने के लिए बडे पैमाने पर हमला कर रहे हैं.

कार्यालय को ऐसी खबरें मिली हैं कि आइएस के आदेशों का पालन ना करने के लिए या पूर्व में इराकी सुरक्षा बलों से जुडे होने के लिए 200 से अधिक लोगों को मार दिया गया.

‘‘पुख्ता खबरों’ के अनुसार आइएस मोसुल के आसपास के जिलों के हजारों लोगों को उनके घरों से निकल जाने को मजबूर करता रहा है. कार्यालय की प्रवक्ता रवीना शम्दासानी ने जिनीवा में कहा, ‘‘आइएसआइएल (आइएस) की बुरी एवं कायरतापूर्ण रणनीति नागरिक बंधकों की मौजूदगी का इस्तेमाल कर कुछ बिंदुओं, इलाकों या सैन्य बलों को सैन्य अभियानों से मुक्त करने की है.

वे इसके लिए असरदार तरीके से हजारों महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं.’ संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि मोसुल के दक्षिण की तरफ के इलाके के नागरिकों को आतंकियों के कब्जे वाले शहर हमाम अल-अलिल में रखा जा रहा है. आईएस के बलपूर्वक विस्थापन शुरू किए जाने के बाद से शहर में आबादी दोगुनी होकर 60,000 से अधिक हो गयी है.