दक्षिण अफ्रीका ने किया इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट से हटने का ऐलान

जोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने आज घोषणा की कि वह इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट से हट जायेगा. दक्षिण अफ्रीका के इस निर्णय से अपराध नियंत्रण से जुड़ी इस संस्था को झटका लगेगा.... दक्षिण अफ्रीका के इस निर्णय के पीछे सूडान के राष्ट्रपति ओमार अल बशीर का अफ्रीकन यूनियन समिट में शामिल होना है. जिस वक्त बशीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 5:26 PM

जोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने आज घोषणा की कि वह इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट से हट जायेगा. दक्षिण अफ्रीका के इस निर्णय से अपराध नियंत्रण से जुड़ी इस संस्था को झटका लगेगा.

दक्षिण अफ्रीका के इस निर्णय के पीछे सूडान के राष्ट्रपति ओमार अल बशीर का अफ्रीकन यूनियन समिट में शामिल होना है. जिस वक्त बशीर समिट में शामिल हुए थे उस वक्त कोर्ट ने युद्ध अपराध के मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा था. यह समिट वर्ष 2015 में आयोजित किया गया था.
दक्षिण अफ्रीका के न्याय मंत्री जस्टिस मिनिस्टर माइकल मॉउथ ने संवाददाताओं को बताया कि इससे अपराध नियंत्रण के प्रयासों को धक्का लगा और हमने यह फैसला किया है.
इंटरनेशनल क्राइम कोर्ट की स्थापना वर्ष 2002 में की गयी थी. जिसपर यह आरोप लगा कि इसने अफ्रीकी नेताओं पर निशाना साधा. इस संस्था को संयुक्त राष्ट्र का सहयोग भी नहीं मिला.