तंजानिया में भूकंप में कम से कम 11 लोगों की मौत, 100 घायल :पुलिस

दार एस सलाम : तंजानिया में आज भूकंप आने से बुकोबा जिले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए.... बुकोबा जिले के प्रभारी कागेरा प्रांत पुलिस प्रमुख अगस्टीन ओलोमी ने फोन के जरिए कहा, ‘‘अभी 11 लोगों की मौत होने और 100 से अधिक लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 11:48 PM

दार एस सलाम : तंजानिया में आज भूकंप आने से बुकोबा जिले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए.

बुकोबा जिले के प्रभारी कागेरा प्रांत पुलिस प्रमुख अगस्टीन ओलोमी ने फोन के जरिए कहा, ‘‘अभी 11 लोगों की मौत होने और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है… बचाव कार्य जारी है.”