पाक ने मुंबई हमले के दोषी लश्कर-ए-तैयबा के पूर्व आतंकवादी को दोषमुक्त किया

लाहौर : वर्ष 2008 के मुंबई हमले के सिलसिले में पिछले माह गिरफ्तार किये गये लश्कर-ए-तैयबा के एक पूर्व आतंकवादी को पाकिस्तान की फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एफआइए) ने यह कहते हुए दोषमुक्त कर दिया कि उसके खिलाफ ‘‘कोई आरोप साबित नहीं हुआ.’ सूफियान जफर पर मुंबई हमले के लिए 14,800 रुपये की धन राशि मुहैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 5:52 PM

लाहौर : वर्ष 2008 के मुंबई हमले के सिलसिले में पिछले माह गिरफ्तार किये गये लश्कर-ए-तैयबा के एक पूर्व आतंकवादी को पाकिस्तान की फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एफआइए) ने यह कहते हुए दोषमुक्त कर दिया कि उसके खिलाफ ‘‘कोई आरोप साबित नहीं हुआ.’ सूफियान जफर पर मुंबई हमले के लिए 14,800 रुपये की धन राशि मुहैया कराने और हमले से पहले सह-आरोपी शाहिद जमील रियाज को 39.8 लाख रुपये देने का आरोप था. एफआइए के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच के दौरान एफआइए को जफर के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला.’ उन्होंने कहा कि पूरी जांच के दौरान इस बात को साबित नहीं किया जा सका कि उसने मुंबई मामले में गिरफ्तार एक संदिग्ध को वित्तीय मदद की थी.

अधिकारी ने कहा कि इस मामले में जफर के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र नहीं दायर किया जायेगा. मुंबई मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित किये जाने के बाद जफर छिपा हुआ था. उसे पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा स्थित उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया था.