ISIS को बड़ा झटका: यूरोप को दहलाने वाला टॉप आतंकी मारा गया

बेरुत: आतंकी संगठन आइएसआइएस का प्रवक्‍ता और अबू बक्र अल-बगदादी के बाद संगठन का दूसरा सबसे ताकतवर नेता अबू मोहम्‍मद अल-अदनानी मारा जा चुका है. इस संबंध में इस्लामिक स्टेट समूह ने मंगलवार को जानकारी दी. संगठन ने कहा कि उसका प्रवक्ता और वरिष्ठ कमांडर मारा गया है और उसकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 8:08 AM

बेरुत: आतंकी संगठन आइएसआइएस का प्रवक्‍ता और अबू बक्र अल-बगदादी के बाद संगठन का दूसरा सबसे ताकतवर नेता अबू मोहम्‍मद अल-अदनानी मारा जा चुका है. इस संबंध में इस्लामिक स्टेट समूह ने मंगलवार को जानकारी दी. संगठन ने कहा कि उसका प्रवक्ता और वरिष्ठ कमांडर मारा गया है और उसकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, उसकी मौत का बदला हमारा संगठन जरूर लेगा.

समूह के अनुसार, उसका प्रवक्ता उत्तरी सीरिया में सैन्य अभियान के खिलाफ मिशन की निगरानी के दौरान मारा गया. आईएस संचालित अमाक समाचार एजेंसी ने कहा कि अबु मोहम्मद अल अदनानी अलेप्पो में सैन्य अभियानों को पीछे धकेलने के लिए चलाए जा रहे मिशन की निगरानी के दौरान शहीद हो गया. अगर अदनानी की मौत की पुष्टि हो जाती है तो यह आइएस के लिए बडा झटका होगा. वैसे भी गुट को सीरिया और इराक में पीछे हटना पड रहा है.

हालांकि, अमेरिका की अगुवाई वाले नाटो की तरफ से आतंकी मोहम्‍मद अल-अदनानी के मौत की पुष्टि नहीं की गई है. एकनिजी टीवी चैनल के मुताबिक, पैरिस सहित यूरोपीय देशों में हाल के दिनों में आइएसआइएस ने जितने भी हमलों को अंजाम दिया है, उसके पीछे अल-अदनानी का ही हाथ रहा है. रिपोर्टों की माने तो, उसी के द्वारा इन हमलों का निर्देश दिया था.