ब्रसेल्स : क्रिमिनोलॉजी इंस्टीट्यूट के बाहर धमाका

ब्रसेल्स: राजधानी ब्रसेल्स में स्थित बेल्जियम का क्रिमिनोलोजी संस्थान आज धमाके से दहल उठा. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यहां एक बम विस्फोट हुआ है हालांकि इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बेल्जियम मीडिया की खबर के अनुसार यह धमाका भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे हुआ. स्थानीय मीडिया के अनुसार एक […]

ब्रसेल्स: राजधानी ब्रसेल्स में स्थित बेल्जियम का क्रिमिनोलोजी संस्थान आज धमाके से दहल उठा. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यहां एक बम विस्फोट हुआ है हालांकि इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बेल्जियम मीडिया की खबर के अनुसार यह धमाका भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे हुआ.

स्थानीय मीडिया के अनुसार एक कार संस्थान की पार्किंग में आई जिसमें एक या एक से अधिक संदिग्ध मौजूद थे. इन संदिग्धों ने संस्थान के लेबोरेटरी के पास एक विस्फोट किया.

आपको बता दें कि बेल्जियम को मार्च के बाद से ही हाई अलर्ट पर रखा गया है. मार्च में स्थानीय मेट्रो में हुए हमले में 32 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी खुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन ने ली थी.

उल्लेखनीय है कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर भी पहले हमले हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >