शोभा डे ने सिंधु-साक्षी-दीपा को बताया ‘तीन देवियां’

रियो ओलंपिक गये खिलाड़ियों के बारे में ट्‌वीट करके सुर्खियों में आयीं शोभा डे ने आज एक बार फिर ट्‌वीट किया है. लेकिन फर्क यह है कि इस बार शोभा डे पीवी सिंधु और साक्षी मलिक की तारीफ कर रही हैं. कल जब पीवी सिंधु ने बैडमिंटन का सेमीफाइनल मैच जीता और भारत के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 4:03 PM

रियो ओलंपिक गये खिलाड़ियों के बारे में ट्‌वीट करके सुर्खियों में आयीं शोभा डे ने आज एक बार फिर ट्‌वीट किया है. लेकिन फर्क यह है कि इस बार शोभा डे पीवी सिंधु और साक्षी मलिक की तारीफ कर रही हैं. कल जब पीवी सिंधु ने बैडमिंटन का सेमीफाइनल मैच जीता और भारत के लिए रजत पदक पक्का कर दिया, तो शोभा डे ने ट्‌वीट किया-पीवी सिंधु, सिल्वर प्रिंसेस. उन्होंने सिंधु का उत्साह बढ़ाया और ट्‌वीट किया- गो फॉर गोल्ड गर्ल..

उन्होंने सिंधु और साक्षी की तारीफ करते हुए उन्हें विस्मयकारी खिलाड़ी बताया है. साथ ही शोभा डे ने सिंधु, साक्षी और दीपा को तीन देवियां करार दिया है, जिन्होंने रियो में भारत के नाम की पताका फहराई.
गौरतलब है कि इससे पहले शोभा डे को अपने ट्‌वीट के कारण काफी निंदा का सामना करना पड़ा था. अभिनव बिंद्रा और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों ने भी शोभा डे की निंदा की थी. वीरेंद्र सहवाग ने तो कल अनोखे अंदाज में शोभा डे पर तंज कसा था -इसलिए कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो शोभा ना दे.