ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों का समर्थन करते रहेंगे : सचिन तेंदुलकर

नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक में अभी तक भारतीय एथलीटों के खराब प्रदर्शन की आलोचनाओं के दौर के बीच महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि जब मनोबल गिरा हो तो उनका ज्यादा समर्थन किया जाना चाहिए. तेंदुलकर रियो ओलंपिक में भारतीय दल के सद्भावना दूत भी हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 9:47 PM

नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक में अभी तक भारतीय एथलीटों के खराब प्रदर्शन की आलोचनाओं के दौर के बीच महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि जब मनोबल गिरा हो तो उनका ज्यादा समर्थन किया जाना चाहिए. तेंदुलकर रियो ओलंपिक में भारतीय दल के सद्भावना दूत भी हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश के एथलीट खेलों के अंतिम छोर में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

तेंदुलकर ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘पहला चरण हमारी रणनीति और उम्मीदों के अनुरुप नहीं चला, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे समर्थन से चीजें बदल जायेंगी. मैं निश्चित रुप से अपने एथलीटों के साथ हूं और उनका समर्थन करुंगा, विशेषकर तब जब उनका मनोबल गिरा हुआ हो. ” तेंदुलकर ने खेल गांव में भारतीय एथलीटों से मुलाकात कर उनका उत्सावर्धन किया था और कुछ स्पर्धायें देखने भी पहुंचे थे जिसमें भारतीय युगल जोड़ी सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोम्बरे का मैच शामिल था. उन्होंने रग्बी सेवंस मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक से भी मुलाकात की थी.