Rio 2016 : तैराकी में भी भारत के हाथ लगी निराशा, साजन-शिवानी बाहर

रियो डि जिनेरियो : युवा भारतीय तैराक साजन प्रकाश और शिवानी कटारिया ने भी रियो आलंपिक में निराश किया. दोनों भारतीय तैराक रियो ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में अपने-अपने वर्ग से शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए. साजन 200 मीटर बटरफ्लाय हीट में 43 तैराकों में 41वें स्थान पर रहे. वही शिवानी 200 मीटर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 9, 2016 8:45 AM

रियो डि जिनेरियो : युवा भारतीय तैराक साजन प्रकाश और शिवानी कटारिया ने भी रियो आलंपिक में निराश किया. दोनों भारतीय तैराक रियो ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में अपने-अपने वर्ग से शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए. साजन 200 मीटर बटरफ्लाय हीट में 43 तैराकों में 41वें स्थान पर रहे. वही शिवानी 200 मीटर फ्रीस्टाइल में 29 तैराकों में 28वें स्थान पर रही. वह अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि साजन पांच तैराकों में चौथे स्थान पर थे. साजनने एक मिनट 59 . 37 सेकंड का समय निकाला और अगले दौर के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके.

स्वीडन के सिमोन जोडिन ने एक मिनट 56.46 सेकंड में हीट जीती जबकि स्लोवाकिया के राबर्ट बोगार दूसरे स्थान पर रहे. इस्राइल के गाल नेवो तीसरे स्थान पर रहे थे. तीसरी हीट में माइकल फेल्प्स एक मिनट 55.73 सेकंड का समय निकालकर तीसरे स्थान पर रहे. टमास केंडरेसी एक मिनट 54.73 सेकंड का समय निकालकर तीसरे स्थान पर रहे.

Next Article

Exit mobile version