‘ब्रेक्जिट से आईएसआईएस खुश, यूरोप में हमले की बात कही”

लंदन : ब्रिटेन में जनमत संग्रह के बाद ब्रिटेन और यूरोपीय संघ पर पडने वाले आर्थिक प्रभाव को लेकर आईएसआईएस ने खुशी जतायी है और यूरोप को ‘पंगु’ करने के लिए बर्लिन और ब्रुसेल्स में हमले की बात कही है. यह जानकारी मीडिया की एक खबर में दी गई. मिरर ने एसआईटीई खुफिया समूह के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2016 8:00 PM

लंदन : ब्रिटेन में जनमत संग्रह के बाद ब्रिटेन और यूरोपीय संघ पर पडने वाले आर्थिक प्रभाव को लेकर आईएसआईएस ने खुशी जतायी है और यूरोप को ‘पंगु’ करने के लिए बर्लिन और ब्रुसेल्स में हमले की बात कही है. यह जानकारी मीडिया की एक खबर में दी गई. मिरर ने एसआईटीई खुफिया समूह के हवाले से खबर दी कि आतंकवादियों के बीच लोकप्रिय जिहादी टेलीग्राम ने आर्थिक अराजकता की प्रशंसा की जो ईयू जनमत संग्रह के बाद पैदा हुई है और समर्थकों से अपील की कि यूरोप के मुख्य भूभाग पर हमला करें. ब्रिटेन ने 43 साल बाद ऐतिहासिक जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ को छोडने के लिए वोट दिया.52 फीसदी लोगों ने यूरोपीय संघ को छोडने के हक में वोट दिया.

कुल मतदाताओं में से 72 फीसदी लोगों ने मतदान किया जिससे 1975 के फैसले को पलट दिया जब ब्रिटेन ने यूरोपीय आर्थिक समुदाय का सदस्य रहने के लिए वोट दिया था जो बाद में यूरोपीय संघ बन गया. ब्रिटेन की सेना के प्रमुखों ने चेतावनी दी है कि ‘यूरोप भर में हॉलीडे रिसॉर्ट को आईएसआईएस जैसे समूहों से गंभीर और सीधे खतरा है.’

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के हवाले से कहा गया है, ‘ब्रिटेन के हितों और ब्रिटिश नागरिकों के खिलाफ पूरी दुनिया में आतंकवादी हमले का ऐसे समूहों या लोगों से खतरा बढ गया है जो इराक और सीरिया युद्ध से प्रभावित हैं.’ यूरो 2016 के फुटबॉल मैच में इस हफ्ते आयरलैंड और बेल्जियम के बीच एक बडे आतंकवादी हमले की योजना को आतंकवाद निरोधक पुलिस ने समझा जाता है कि टाल दिया.

Next Article

Exit mobile version