कैरी ने दक्षिण चीन सागर में कार्रवाई को लेकर चीन को चेताया

उलानबटोर : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीन अगर वायु रक्षा क्षेत्र स्थापित करता है तो यह उकसाने वाली और अस्थिर करने वाली कार्रवाई होगी. कैरी ने कहा कि ऐसा करने से चीन और अन्य देशों के बीच तनाव बढेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई द्वीप और […]

उलानबटोर : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीन अगर वायु रक्षा क्षेत्र स्थापित करता है तो यह उकसाने वाली और अस्थिर करने वाली कार्रवाई होगी. कैरी ने कहा कि ऐसा करने से चीन और अन्य देशों के बीच तनाव बढेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई द्वीप और समुद्री दावा कूटनीति के विवाद को हल करने के चीन की प्रतिबद्धता पर शक पैदा करेगी.

कैरी ने कहा कि अमेरिका प्रतिस्पर्धी दावों का पक्ष नहीं लेता है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश को संसाधन संपन्न क्षेत्र का सैन्यकरण करने के लिए एकतरफा आगे नहीं बढना चाहिए. कैरी ने मंगोलिया की यात्रा के दौरान संवाददाताओं से उक्त बाते कहीं। वह वार्षिक अमेरिका चीन रणनीतिक और आर्थिक वार्ता के लिए आज बाद में चीन की यात्रा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >