इराक में कैफे पर हमले में 13 लोगों की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी भाग में स्थित एक इलाके में एक कॉफी की दुकान पर किये गए हमले में कम से कम से कम 13 व्यक्तियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. हमला गुरुवार की देर रात इराकी राजधानी बगदाद से 80 किलोमीटर उत्तर बलाद में हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 8:15 PM

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी भाग में स्थित एक इलाके में एक कॉफी की दुकान पर किये गए हमले में कम से कम से कम 13 व्यक्तियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. हमला गुरुवार की देर रात इराकी राजधानी बगदाद से 80 किलोमीटर उत्तर बलाद में हुआ. इसके कुछ घंटे बाद इस्लामिक स्टेट समूह ने एक आनलाइन बयान जारी करके हमले की जिम्मेदारी ली.

यह हमला बगदाद में गत दो दिन के दौरान हुए विस्फोटों के बाद हुआ है जिसमें करीब 100 लोग मारे गए हैं. इन हमलों की भी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है. इराकी अधिकारियों ने बताया कि मशीनगन से लैस तीन बंदूकधारियों ने भीडभाड वाले बलाद कैफे पर गोलीबारी की. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर दोनों हमलावरों ने अपने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी अपना नाम गुप्त रखने की शर्त दी क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे.

इराक के सर्वोच्च शिया धर्म गुरु अयातुल्ला अली अल सिस्तानी ने श्रृंखलाबद्ध हमलों की निंदा की और कहा कि ऐसे सुरक्षा उल्लंघनों के लिए अंतत: सरकार जिम्मेदार है.