हाफिज सईद का जागा ”हिंदू प्रेम” कहा, नहीं टूटने दिया जाएगा मंदिर

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने कहा कि उसका संगठन देश में मंदिरों को टूटने नहीं दिया जाएगा. उसने कहा कि पाकिस्तान में केवल हिंदू ही नहीं गैर-मुस्लिमों के अन्य पवित्र स्थानों को भी विध्वंस से बचाया जायेगा.... सिंध प्रांत के मतली शहर में एक एक सभा को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 2:28 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने कहा कि उसका संगठन देश में मंदिरों को टूटने नहीं दिया जाएगा. उसने कहा कि पाकिस्तान में केवल हिंदू ही नहीं गैर-मुस्लिमों के अन्य पवित्र स्थानों को भी विध्वंस से बचाया जायेगा.

सिंध प्रांत के मतली शहर में एक एक सभा को संबोधित करते हुए सईद ने कहा कि मुस्लिमों की ये जिम्मेदारी है कि वे अपने हिंदू भाईयों के पवित्र स्थलों की रक्षा करें. संगठन के मुखिया ने चेताया, ‘‘हम लोग देश में मंदिरों और गैर-मुस्लिमों के अन्य पवित्र स्थलों को नहीं तोडने देंगे.’ जमात-उद-दावा प्रमुख ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि भारत से सटे सिंध के थार क्षेत्र में मदरसों की शुरुआत करके उनका संगठन चरमपंथ को बढावा दे रहा है.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार सईद ने कश्मीरी मुस्लिमों के प्रति समर्थन का संकल्प जताया. सईद ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां राज्य विरोधी तत्वों एवं रॉ के खिलाफ गंभीरता से लडने का प्रयास कर रही हैं लेकिन नवाज शरीफ सरकार इस मुद्दे पर मूक बनी हुई है.