हिरोशिमा की ऐतिहासिक यात्रा पर जापान पहुंचे केरी

हिरोशिमा : हिरोशिमा में समूह सात की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जॉन केरी आज जापान पहुंचे. किसी भी अमेरिकी विदेश मंत्री की परमाणु बमबारी झेलने वाले इस शहर की पहली यात्रा है. केरी अफगानिस्तान से हिरोशिमा के पश्चिम में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर पहुंचे. वह वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए जी-सात […]

हिरोशिमा : हिरोशिमा में समूह सात की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जॉन केरी आज जापान पहुंचे. किसी भी अमेरिकी विदेश मंत्री की परमाणु बमबारी झेलने वाले इस शहर की पहली यात्रा है. केरी अफगानिस्तान से हिरोशिमा के पश्चिम में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर पहुंचे.

वह वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए जी-सात के दो दिवसीय बैठक के लिए यहां पहुंचे हैं, यद्यपि उनकी यात्रा का महत्व व्यापक कूटनीतिक एजेंडे के परिपेक्ष्य में है. उनकी यात्रा को अगले महीने होने वाले जी-सात शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा का मार्ग प्रशस्त करने की संभावना के तौर पर देखा जा रहा है.

हिरोशिमा बैठक की शुरआत आज हो रही है, जिसमें ब्रिटेन, फ्रांस के साथ-साथ कनाडा, जर्मनी, इटली और जापान के राजनयिक हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >