इस्तांबुल में फिदाइन हमले में चार लोगों की मौत, 20 घायल

इस्तांबुल : तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के व्यस्त कारोबारी इलाके में आज एक फिदाइन हमले में चार लोगों की मौत होगयी, जबकि 20 घायल हो गए.... स्थानीय मीडिया ने शहर के गवर्नर वासिप साहीन के हवाले से बताया कि इस्तिकलाल चदेसी स्टरीट पर हुए इस फिदाइन हमले में हमलावर भी मारा गया. बहरहाल, अभी यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 5:05 PM

इस्तांबुल : तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के व्यस्त कारोबारी इलाके में आज एक फिदाइन हमले में चार लोगों की मौत होगयी, जबकि 20 घायल हो गए.

स्थानीय मीडिया ने शहर के गवर्नर वासिप साहीन के हवाले से बताया कि इस्तिकलाल चदेसी स्टरीट पर हुए इस फिदाइन हमले में हमलावर भी मारा गया.

बहरहाल, अभी यह साफ नहीं है कि चार मृतकों में हमलावर शामिल है या नहीं.

घायलों में से तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है.