अब होली, दिवाली और ईस्टर पर भी पाकिस्तान में छुट्टियां

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में अब होली, दिवाली और ईस्टर के मौके पर अल्पसंख्यक समुदायों के लिए सार्वजनिक अवकाश होगा. नेशनल असेंबली में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिससे देश के हिंदू और ईसाई समुदायों के लिए होली, दिवाली और ईस्टर के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने का रास्ता साफ हो गया. पीएमएल-एन के हिंदू […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 16, 2016 7:56 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में अब होली, दिवाली और ईस्टर के मौके पर अल्पसंख्यक समुदायों के लिए सार्वजनिक अवकाश होगा. नेशनल असेंबली में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिससे देश के हिंदू और ईसाई समुदायों के लिए होली, दिवाली और ईस्टर के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने का रास्ता साफ हो गया. पीएमएल-एन के हिंदू सांसद रमेश कुमार वांकवानी ने प्रस्ताव पेश किया और कहा, ‘सरकार को होली, दिवाली और ईस्टर पर अल्पसंख्यकों के लिए छुट्टियां घोषित करने के लिए कदम उठाना चाहिए.’

धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री पीर अमीनुल हसनत शाह ने सदन में कहा कि गृह मंत्रालय सरकारी संस्थानों के प्रमुखों को पहले ही अनुमति दे चुका है कि वे अल्पसंख्यकों को उनके त्यौहारों पर छुट्टियां दें. सूचना मंत्री परवेज राशिद ने कहा कि पाकिस्तान में दुनिया के किसी देश से अधिक सार्वजनिक अवकाश हैं, ऐसे में अवकाशों की संख्या की समीक्षा करने की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version