संत घोषित होंगी मदर टेरेसा, पोप जॉन फ्रांसिस ने दी स्वीकृति, VIDEO

वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत का दर्जा देने को आज औपचारिक रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी तथा इस कार्य को विधिवत मूर्तरूप देने के लिए चार सितंबर की तिथि तय की गयी है. कोलकाता में गरीबों की सेवा के लिए अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा समर्पित कर देने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 4:05 PM

वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत का दर्जा देने को आज औपचारिक रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी तथा इस कार्य को विधिवत मूर्तरूप देने के लिए चार सितंबर की तिथि तय की गयी है. कोलकाता में गरीबों की सेवा के लिए अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा समर्पित कर देने वाली मदर टेरेसा के निधन के 19 वर्षों के बाद वेटिकन की ओर से यह कदम उठाया गया है.

मदर टेरेसा ने भारत को अपनी कर्मभूमि बनाया और 1950 में कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की. उन्होंने अपनी इस संस्था के जरिये गरीबों, बीमार और अनाथ लोगों की मदद की. उन्होंने कुष्ठ रोगियों को गले लगाया जिन्हें समाज ठुकरा चुका था. साथ ही टीबी के मरीजों की भी बहुत सेवा की. मदर टेरेसा के सामाजिक कार्यों की वजह से उन्हें 1979 में नोबल शांति पुरस्कार मिला. इसके अतिरिक्त इन्हें कई अन्य पुरस्कार भी मिले.

नोबल शांति पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा का आज जन्म दिन है. मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 में अल्बीनिया में हुआ था. उनका नाम अग्नेसे गोंकशे बोजिशयु था. मदर टेरेसा का झुकाव बचपन से ही समाज सेवा की ओर था, जिसके कारण उन्होंने रोमन कैथोलिक नन बनने का रास्ता अपनाया.