कोहली के प्यार में पागल पाकिस्तानी प्रशंसक ने फहराया तिरंगा, जेल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकाड़ा शहर से एक ऐसी खबर आयी जिसने सबको चौंका दिया. यहां पुलिस ने एक व्यक्ति को इसलिये गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसने अपने छत पर भारतीय तिरंगा फहरा दिया. बीबीसी की रिपार्ट के अनुसार ओकाड़ा के सदर थाना सर्किल के एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 12:34 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकाड़ा शहर से एक ऐसी खबर आयी जिसने सबको चौंका दिया. यहां पुलिस ने एक व्यक्ति को इसलिये गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसने अपने छत पर भारतीय तिरंगा फहरा दिया. बीबीसी की रिपार्ट के अनुसार ओकाड़ा के सदर थाना सर्किल के एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उम्र दराज़ नाम के एक शख़्स को मंगलवार को गिरफ़्तार किया गया था जिसे उसी दिन अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसका दोष मात्र इतना था कि उसने अपनी छत पर भारतीय झंडा फहराया था.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ उम्र दराज़ के ख़िलाफ़ 16 एमपीओ और 123ए के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस सूचना दी गयी थी कि उम्र दराज़ ने ओकाड़ा के एक गांव में अपने मकान पर भारतीय तिरंगा लहराया है जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा.

यह शख्‍स भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का फ़ैन बताया जा रहा है. आपको बता दें कि कल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया जिसमें भारतीय टीम के चॉकलेटी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार 90 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की छक्के छ़डा दिए. उम्र दराज़ ने पुलिस के समक्ष कहा कि वो भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के फ़ैन हैं और उनके लिए उन्होंने भारतीय झंडा अपने मकान पर फ़हराया था.