मिस्र : आतंकवादी हमला विफल, 30 आतंकी मारे गये

मिस्त्र : मिस्त्र में उत्‍तरी साइनाई प्रांत के दक्षिणी शहर शेख जुवैद में सुरक्षाबलों ने जांच चौकी पर आतंकवादियों के हमले की कोशिश विफल कर दिया है. इस मुठभेड़ में कम से कम तीस आतंकवादी मारे गये.जबकि दस गंभीर रूप से घायल हो गये. ... मिस्र की सेना के प्रवक्‍ता ने गुरुवार को बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 1:31 PM

मिस्त्र : मिस्त्र में उत्‍तरी साइनाई प्रांत के दक्षिणी शहर शेख जुवैद में सुरक्षाबलों ने जांच चौकी पर आतंकवादियों के हमले की कोशिश विफल कर दिया है. इस मुठभेड़ में कम से कम तीस आतंकवादी मारे गये.जबकि दस गंभीर रूप से घायल हो गये.

मिस्र की सेना के प्रवक्‍ता ने गुरुवार को बताया कि मुठभेड़ में चार सैनिक भी मारे गये.जबकि आठ अन्‍य घायल हो गये. प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अपने अभियान मेंचार वाहन,एक मोटरसाइकिल और आतंकियों केआठ स्थलों को नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार शेख जुवैद से जब सुरक्षा बल निकले तो यहां पर अंतर्राष्ट्रीय तटीय सड़क पर आतंकियों से बल की मुठभेड़ हो गयी. सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों का सफायाकर दिया.